नई दिल्ली- विराट कोहली को वेस्टइंडीज टी-20 श्रृंखला में आराम देकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था। इस ज़िम्मेदारी को रोहित ने बहुत ही शानदार तरीके से निभाया। हालांकि  यह श्रृंखला किसी भी तरह से आसान नहीं थी।

 

रोहित को फ़िलहाल न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाली भारत-ए श्रृंखला में विश्राम दिया गया है। वे शुक्रवार को भारत की T20 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। गौरतलब है कि रोहित ने टेस्ट से टीम में वापसी की थी।

बीसीसीआई ने अपने बयान में बताया है कि हालिया वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, रोहित शर्मा को टीम प्रबंधन और अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति से परामर्श के बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम ने आराम की सलाह दी है।

 

भारतीय ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड में खेलना वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होगा और इससे शॉ को एक अच्छा अनुभव मिलेगा।

 

तीन अनौपचारिक टेस्ट मैचों में से पहला 16 नवंबर से माउंट मुनगानुई खेला जायगा।

 

रोहित की जगह पर अभी तक कोई नाम चयनित नहीं किया गया है। सीनियर केवल शुरुआती पहला मैच ही खेलेंगे, जबकि अन्य मैच के लिए अलग टीम घोषित की गई है।

 

6 दिसंबर को एडिलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले रोहित सिर्फ एक रेड-बॉल प्रैक्टिस गेम खेलेंगे। इससे पहले रोहित ब्रिस्बेन में 21 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की T20 श्रृंखला खेलेंगे।

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच में भारत-ए टीम के खिलाडियों के नाम इस प्रकार हैं: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), के गौथम, शाहबाज नादीम, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, रजनीश गुरबानी, विजय शंकर, केएस भारत (विकेटकीपर)।