हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।भारत ने 2010 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है।  शनिवार को शानदार जीत हासिल की। भारत ने  ग्रुप बी के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ग्रुप स्टेज में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। उसने न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड को हराया है। भारत की ओर से अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज, कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप-कप्तान स्मृति मंदाना ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। वहीं दीप्ति शर्मा और राधा यादव शानदार गेंदबाजी कर रही हैं। 

नजर डालते हैं भारत की ओर से शीर्ष पांच प्रदर्शनों पर:

हरमनप्रीत कौर, 103 बनाम न्यूजीलैंड

टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पहले मैच में सलामी बल्लेबाजों को खोने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने 51 गेंदों में 103 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया। वह विश्व कप टी-20 में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं। उनकी शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 191 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 34 रन से हराया। पनी पारी में हरमनप्रीत ने 8 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 201.96 का  रहा।

मिताली राज, 56 बनाम पाकिस्तान

अनुभवी मिताली राज ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 47 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ  पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया था। लेकिन दूसरे मैच में मिताली ने 119.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने  अपनी पारी में सात चौके लगाए गए। इससे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की। 

मिताली राज, 51 बनाम आयरलैंड

मिताली राज के अनुभव का भारत ने गुयाना की कठिन पिच पर पूरा फायदा उठाया। मिताली ने आयरलैंड के खिलाफ 51 रन की पारी खेली। 56 गेंदों में खेली गई इस पारी में मिताली ने चार चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने 19वें ओवर तक बैटिंग की। भारत ने 20 ओवर में 145 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 93 रन ही बना सकी। 

स्मृति मंदाना, 83 बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंदाना ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 55 गेंदों में 83 रन की पारी खेली। 150 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के लगाए। इस पारी की बदौलत वह टी-20 में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मंदाना की शानदार पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट 167 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 119 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा है। 

राधा यादव, 2/13 बनाम ऑस्ट्रेलिया

एक तरफ महिला टी-20 विश्वकप में भारतीय बल्लेबाजों का डंका बज रहा है, वहीं टीम इंडिया के स्पिनर भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। राधा यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की। चार ओवर में महज 13 रन देकर दो विकेट झटके। इसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग और डेलिसा किमिंस का विकेट शामिल था। अपने स्पैल में उन्होंने 12 गेंद डॉट डाली। बड़ौदा की यह ऑलराउंडर इस टूर्नामेंट में भारत की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज है।