भारत ने पिछले कुछ सालों में बड़े रक्षा सौदे तो किए लेकिन छोटे हथियारों के मामले में हम आज भी आत्मनिर्भर नहीं है। जबकि सच यह है कि बड़े हथियार कभी कभी ही काम आते हैं। लेकिन सुरक्षा बलों को छोटे हथियारों की जरुरत आए दिन पड़ती है। इस जरुरत पर ध्यान देते हुए यूपी के अमेठी में विश्वप्रसिद्ध एके-सीरिज की राइफलों का कारखाना लगाने का फैसला किया गया है। यह मोदी सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम की बड़ी कामयाबी है।