नेपाल में ओली के खिलाफ विरोध के साथ ही चीन सक्रिय हो गया था और उसने नेपाल में चीन की राजदूत होउ को लगा दिया था। यांकी को ओली का बहुत करीबी माना जाता है और नेपाल में अकसर दोनों के रिश्तों को लेकर चर्चा भी हो रही है। क्योंकि नेपाल में पहली बार किसी राजदूत का देश की सियासत में इतना दखल बड़ा है।