कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग ने कहा कि राज्य सरकार ने अपना बहुमत खो दिया है। लिहाजा उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। पिछले दिनों बेग ने बीजेपी की तारीफ की थी। लेकिन बाद में कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया था। बेग ने कहा कि राज्य में कांग्रेस ने उनसे जिस तरह का बर्ताव किया, उससे मैं आहत हूं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही विधानसभा से इस्तीफा देंगे और बीजेपी में शामिल होंगे।