UP Free Electricity: किसानों की फेसेल्टी के लिए सेंट्रल और स्टेट गर्वनमेंट कई  स्कीमें चलाती हैं। जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक लाभ देना और खेती किसानी में मदद करना होता है। यूपी गर्वनमेंट ने किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली दे रही है। इसके गर्वनमेंट की ओर से कुछ रूल्स बनाए गए हैं। छूट प्रदान करने के लिए 30 जून 2024 तक कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाना होगा।

UP Free Electricity: अप्लाई करने के लिए क्या है प्रॉसेज?
जानकारी के मुताबिक फ्री बिजली का फायदा केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन किसानों का मार्च-2023 से पहले का कोई बकाया तो नहीं है। अगर किसान का बकाया है तो उन्हें इस स्कीम के बेनीफिट के लिए उसे क्लियर करना जरूरी है। सिंचाई करने के लिए फ्री बिजली की खपत की सीमा भी गर्वनमेंट ने तय कर दी है। 

UP Free Electricity: किस तरह मिल रही छूट?
सरकार सिंचाई के लिए किसान भाइयों को फ्री बिजली का फायदा 1 अप्रैल 2023 से दिए जाने की योजना है। परंतु 31 मार्च 2023 से पहले का सभी बकाए रुपये का भुगतान किसानों को चुकाना जरूरी है। किसानों की सहूलियत के लिए बकाया चुकाने के लिए 3 ऑप्शन दिए गए हैं। पहले ऑप्शन में किसान एकमुश्त बकाया भुगतान कर सकते हैं। जिसमें शत प्रतिशत ब्याज और विलम्ब शूल्क में छूट मिलेगी।

UP Free Electricity: बकाया जमा करने में कैसे मिलती है छूट?
दूसरे ऑप्शन के जरिए अगर 3 समान किस्तों में बकाया चुका सकते हैं। इसमें ब्याज व विलम्ब शुल्क में 90 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। तीसरे ऑप्शन में 6 समान किस्तों में बकाया रुपये चुकाने की सुविधा मिल रही है। इसके लिए ब्याज और विलम्ब शुल्क में 80 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सभी किसान किस्तों में बकाया चुकाने का ऑप्शन चुनते हैं और टाइम पर जमा नहीं कर पाता हैं तो उन्हें छूट का लाभ नहीं दिया जाएगा।

UP Free Electricity: क्या है फायदा?
किसानों को 10 हार्स पावर 7.46 किलोवाट तक के कनेक्शन पर प्रति केवी 140 यूनिट तक एक भी रुपये नहीं देना होगा। इससे ज्यादा यूनिट चलने पर एक्सट्रा रुपये किसानों को देने होंगे। 10 HP यानी 7.46 केवी से अधिक क्षमता के कनेक्शन पर प्रतिमाह 1045 यूनिट के रुपये नहीं लगेंगे, जबकि इससे अधिक यूनिट हो जाने पर जमा करने होंगे।


ये भी पढ़ें...
सरकारी नौकरी तलाश रहे लोगों को सुनहरा मौका- यहां निकली बंपर भर्ती- 29 मई है लास्ट डेट- फटाफट करें अप्लाई