IPO this week: वर्ष 2024 में IPO मार्केट गुलजार है। इस वर्ष अब तक कई आईपीओ मार्केट में आ चुके हैं। इनमें से कुछ इश्‍यू ने इन्वेश्टरों की बंपर कमाई कराई है तो कईयों में  पैसे डूब भी गए। मई महीने का दूसरा सप्ताह 6 तारीख से शुरू हो रहा है। सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को 3 आईपीओ (IPO Next IPO) मार्केट में दस्तक देंगे। इन पर पैसा लगा कर पैसा कमाया जा सकता है। 

06 MAY: Indegene IPO
मेडिकल एवं हेल्थ सेक्टर की टेक्नोलॉजी कंपनी इंडिजेन का 3 दिन का IPO 6 मई को खुलेगा। 1,842 करोड़ रुपये के IPO के लिए प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसके IPO में 760 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 1,082 करोड़ रुपये के 2.34 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी। 

08 MAY: Aadhar Housing Finance IPO
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोप्को 7 प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी। 8 से 10 मई के बीच में कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये तय किया गया है। बता दें कि आधार हाउसिंग फाइनेंस, दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकस्टोन (Blackstone) के समर्थन वाली कंपनी है।

08 MAY: TBO Tek IPO
ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक का आईपीओ 8 मई को खुलेगा। इसमें 10 मई तक बोली लगाई जा सकती है। टीबीओ टेक के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 1,151 करोड़ रुपये के 1.25 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश होगी।

IPO this week: 2004 के बाद चुनावी दौर में नहीं कभी नहीं खुले आईपीओ
पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर लुनावत ने बताया कि कि साल 2004 के बाद से पिछले चार आम चुनाव चक्रों में मई के दौरान एक भी आईपीओ पेश नहीं हुआ है। आमतौर पर इन वर्षों के दौरान अप्रैल से जून की अवधि चुनावी अनिश्चितता के कारण प्राइमरी मार्केट के लिए धीमी रही है। हालांकि, यह सोच अगले सप्ताह लांच हो रहे  3 आईपीओ के साथ बदल गई है।


ये भी पढ़ें...
Income Tax Calendar May: टैक्सपेयर्स के लिए बहुत जरूरी हैं ये 5 तारीखें...देखकर निपटा ले अपने जरूर काम