UBSE Uttarakhand Board Result 2024 Live: उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। इस बार 10वीं का रिजल्ट 89.14  और 12वीं का रिजल्ट 82.63 % रहा है। यूबीएसई रिजल्ट 2024 का रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा बेहतर रहा है। हाईस्कूल में प्रियांशी रावत ने और इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया ने टाॅप किया है। छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in, ukresults.nic.in और uaresults.nic.in के साथ-साथ SMS और डिजीलॉकर के माध्यम से अपना रिजल्ट ऑनलाइन तत्काल चेक कर सकते हैं।

UBSE Result 2024 के 10 वीं के कौन हैं 3 टॉपर?
पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया।
रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने 500 में से 498 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वीएमआईसी श्रीकोट गंगानाली पौड़ी गढ़वाल के आयुष 500 में से 495 अंक लाकर तीसरे स्थान पर हैं।

UBSE Result 2024 के 10 वीं के कौन हैं 3 टॉपर?
अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और HGSSVMIC कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक लाकर टॉप किया।
APIC जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने 500 में से 485 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
SVMIC आवास विकास ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने 500 में से 480 अंक लाकर तीसरा स्थान पाया।

UBSE Result 2024 बोर्ड डायरेक्टर ने किया जारी
उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम रामनगर परिषद कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट व देहरादून शिक्षा निदेशालय मैम संयुक्त निदेशक डॉ. मुकूल कुमार सती ने जारी किया। इस बार 10वीं पर परिणाम 89.14 प्रतिशत व 12वीं का परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा है।

UBSE Result 2024 बोर्ड एग्जाम में कितने स्टूडेंट हुए शामिल?
इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत 1,16,379 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 94,768 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2,11,147 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया। वर्ष 2023 की तुलना में इस बार का रिजल्ट बेहतर रहा। 
 

ये भी पढ़ें...
बस कुछ देर में ही जारी होने वाला है UK बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट...ऑनलाइन कैंसे करे चेंक? जाने डिटेल