Motivational News

UPSC में 7 बार फेल: कभी तोड़े पत्थर, कॉन्‍स्‍टेबल बने, ऐसे सक्‍सेस

Image credits: Social Media

मां-पिता करते थे मजदूरी

राजस्थान के दौसा जिले के बापी गांव के रहने वाले रामभजन के मॉं और पिता दोनों मजदूरी करते थे। उन्होंने भी बचपन में पत्थर तोड़ें।

Image credits: Social Media

गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई

रामभजन की शुरूआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से हुई। 12वीं पास करने के बाद दिल्ली पुलिस भर्ती में शामिल हुए। कॉन्स्टेबल बने।

Image credits: Social Media

नौकरी करते हुए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन

रामभजन ने नौकरी करते हुए राजस्थान विवि से ग्रेजुएशन ओर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली। 2012 में हिंदी में एनईटी/जेआरएफ परीक्षा भी पास की।

Image credits: Social Media

ड्यूटी के बचे समय में शुरू कर दी तैयारी

फिर रामभजन ने कॉन्स्टेबल की ड्यूटी के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। बचे हुए समय में नोट्स बनाते थे। 

Image credits: Social Media

शादी के बाद भी करते रहें तैयारी

राम भजन की शादी हो गई। पर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी नहीं छोड़ी। 2015 में पहली बार यूपीएससी एग्जाम दिया। पर सफल नहीं हुए।

Image credits: Social Media

इंटरव्यू तक पहुंचे पर मेरिट लिस्ट में जगह नहीं

रामभजन 2016 और 2017 में भी यूपीएससी क्लियर नहीं कर सके। 2018 में इंटरव्यू तक पहुंचे। पर मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना सके।

Image credits: Social Media

7 बार दी यूपीएससी, हर बार फेलियर

इस तरह रामभजन ने लगातार 7 बार यूपीएससी का एग्जाम दिया। पर उन्हें सफलता नहीं मिली।

Image credits: Social Media

यूपीएससी 2022 में 667वीं रैंक

रामभजन ने यूपीएससी 2022 में ​8वीं बार ट्रॉय किया। उनकी 667वीं रैंक रही। हार्डवर्क करके इतिहास रच दिया। उनकी मॉं और पत्नी ने पूरा सहयोग किया। उनका सेल्फ स्टडी पर जोर रहा।
 

Image credits: Social Media
Find Next One