News

अबू धाबी के हिंदू का PM मोदी ने किया उद्घाटन, जानें खासियत

Image credits: Instagram

इस्लामिक देश में हिंदू मंदिर का उद्घाटन

दुनिया के कैसे देश में हिंदू मंदिर का उद्घाटन हुआ है जहां की 100% आबादी मुस्लिम है यह देश कोई और नहीं बल्कि गल्फ कंट्री यूएई है।

Image credits: Facebook

पीएम मोदी ने किया BAPS मंदिर का उद्घाटन

पीएम मोदी दो दिनों के दौरे के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे हुए हैं जहां उन्होंने अबू धाबी स्थित BAPS स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन किया।

Image credits: x

उद्घाटन से पहले पीएम मोदी का आदर सत्कार

अबू धाबी स्थित ‌BAPS‌‌ स्वामीनारायण  हिंदू मंदिर के उद्घाटन से पहले संस्था के संतों ने पीएम मोदी का आदर और सत्कार किया इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को गुलाबो की माला भी पहनाई।

Image credits: x

700 करोड़ की लागत से बना मंदिर

जिस देश में शेखों का बोलबाला हो वहां पर अब शंख बजेंगे। मंदिर 700 करोड़ की लागत से बनाया गया है इसमें चूना पत्थर और केवल संगमरमर के पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है।

Image credits: social media

108 फीट ऊंचा है स्वामीनारायण मंदिर

अबू धाबी स्थित BAPS स्वामीनारायण मंदिर 108 फीट ऊंचा है जबकि इसकी लंबाई 262 फिट है वही यह मंदिर 180 फीट चौड़ा भी है यह मंदिर 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है।

Image credits: Facebook

हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर पहुंचे भारतीय

इस्लामिक देश में पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर भारतीयों का जोश हाई है ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए सैकड़ों भारतीय अबू धाबी पहुंचे सभी ने पीएम मोदी का आभार जताया।

Image credits: social media

हाथों से की गई मंदिर में नकाशी

मंदिर में हाथों से नक्काशी की गई है इसके लिए भारत से लोग बुलाए गए थे। वहीं यह मिडल ईस्ट में हिंदुओं का सबसे बड़ा मंदिर भी है। मंदिर के निर्माण में लोहे स्टील प्रयोग नहीं हुआ है।

Image credits: social media

BAPS संस्था ने करवाया मंदिर का निर्माण

BAPS वहीं संस्था है जिसने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का निर्माण करवाया था। यह संस्था दुनिया भर में 1100 से ज्यादा हिंदू मंदिर का निर्माण करवा चुकी है।

Image credits: social media
Find Next One