Utility News

भारत में एशिया की सबसे लग्जरी ट्रेन,1 रात के किराए में खरीद लेंगे घर

Image credits: facebook

भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन

जब भी भारत की लग्जरी ट्रेन की बात आती है तो मन में शताब्दी एक्सप्रेस,वंदे भारत का ख्याल आता है लेकिन कहा जाए तो देश में एक ट्रेन ऐसी भी है जिसके आगे ये सब फीकी पड़ जाती हैं। 

Image credits: facebook

महाराजा एक्सप्रेस देश की आलीशान ट्रेन

महाराजा एक्सप्रेस देश की सबसे आलीशान और लग्जरी ट्रेन है। जिसमें बैठने का सपना हर भारतीय का है लेकिन इस ट्रेन का किराया अफॉर्ड करना हर किसी के बस की बात नहीं है। 

Image credits: facebook

एशिया की सबसे महंगी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस

महाराजा एक्सप्रेस भारत की नहीं बल्कि एशिया की सबसे महंगी ट्रेन है। यह खास टूर पैकेज पर चलती है। जो 8 दिनों में ताजमहल,खुजराहो, रणथम्बौर और वाराणसी की सैर कराती है। 

Image credits: facebook

लाखों में महाराजा एक्सप्रेस कार का किराया

महाराजा एक्सप्रेस का किराया हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है। जहां प्रेसिडेंशियल सुइट की कीमत 20 लाख रुपए है। वहीं सबसे सस्ता डीलक्स केबिन है जो 65000 में मिल जाएगा।

Image credits: facebook

5 स्टार होटल जैसी है महराजा एक्सप्रेस

महराजा एक्सप्रेस चलता-फिरता फाइव स्टार होटल है। जहां हर लग्जरी सुविधाएं मौजूद है। इतना ही नहीं यहां पर राजशाही भारतीय ठाठ-बाट का भी भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। 

Image credits: facebook

महाराजा एक्सप्रेस में लाउंज से बार तक

महाराजा एक्सप्रेस की भव्यता का अंदाजा से इसी से लगाया जा सकता है। इस ट्रेन में लाउंज से लेकर बार तक की सुविधा देखने को मिलती है। यहां पर अपना पर्सनल कूली भी मिलता है। 

Image credits: facebook

सोने-चांदी के बर्तनों में परोसते खाना

महाराजा एक्सप्रेस में यात्रियों को लग्जरी फील देने के लिए खाना सोने-चांदी के बर्तनों में परोसा जाता है। 

Image credits: facebook

कैसे करें महाराजा एक्सप्रेस का सफर

महाराजा एक्सप्रेस की टिकट आप घर बैठे बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर सामान उठाने के लिए पर्सनल कूली और घुमाने के लिए एक गाइड दिया जाता है। 

Image credits: facebook
Find Next One