Utility News
जब भी भारत की लग्जरी ट्रेन की बात आती है तो मन में शताब्दी एक्सप्रेस,वंदे भारत का ख्याल आता है लेकिन कहा जाए तो देश में एक ट्रेन ऐसी भी है जिसके आगे ये सब फीकी पड़ जाती हैं।
महाराजा एक्सप्रेस देश की सबसे आलीशान और लग्जरी ट्रेन है। जिसमें बैठने का सपना हर भारतीय का है लेकिन इस ट्रेन का किराया अफॉर्ड करना हर किसी के बस की बात नहीं है।
महाराजा एक्सप्रेस भारत की नहीं बल्कि एशिया की सबसे महंगी ट्रेन है। यह खास टूर पैकेज पर चलती है। जो 8 दिनों में ताजमहल,खुजराहो, रणथम्बौर और वाराणसी की सैर कराती है।
महाराजा एक्सप्रेस का किराया हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है। जहां प्रेसिडेंशियल सुइट की कीमत 20 लाख रुपए है। वहीं सबसे सस्ता डीलक्स केबिन है जो 65000 में मिल जाएगा।
महराजा एक्सप्रेस चलता-फिरता फाइव स्टार होटल है। जहां हर लग्जरी सुविधाएं मौजूद है। इतना ही नहीं यहां पर राजशाही भारतीय ठाठ-बाट का भी भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।
महाराजा एक्सप्रेस की भव्यता का अंदाजा से इसी से लगाया जा सकता है। इस ट्रेन में लाउंज से लेकर बार तक की सुविधा देखने को मिलती है। यहां पर अपना पर्सनल कूली भी मिलता है।
महाराजा एक्सप्रेस में यात्रियों को लग्जरी फील देने के लिए खाना सोने-चांदी के बर्तनों में परोसा जाता है।
महाराजा एक्सप्रेस की टिकट आप घर बैठे बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर सामान उठाने के लिए पर्सनल कूली और घुमाने के लिए एक गाइड दिया जाता है।