Utility News

BJP की इस महिला कैंडिडेट के आगे नहीं टिकते ज्योतिरादित्य सिंधिया

Image credits: Facebook

डेम्पो इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक हैं पल्लवी

डेम्पो इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक (executive director) पल्लवी डेम्पो भाजपा के गोवा चुनाव इतिहास में पहली महिला कैंडिडेट हैं। भाजपा ने उन्हें दक्षिण गोवा से  उम्मीदवार बनाया है।

Image credits: Facebook

1300 करोड़ से ज्यादा की है संपत्ति की मालकिन

आज उनके क्षेत्र में मतदान हो रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज में इस इग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की संपत्ति के आगे कहीं नहीं टिकते हैं। उनकी  संपत्ति 1300 करोड़ से ज्यादा है। 
 

Image credits: Facebook

पोस्टग्रेजुएट हैं पल्लवी

गोवा की एक उद्यमी और शिक्षाविद् पल्लवी डेम्पो के पास MIT, पुणे से केमेस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री और व्यवसाय प्रबंधन (MBA) में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है।

Image credits: Facebook

रियल एस्टेट शाखा की करती हैं देखरेख

49 वर्षीया पल्लवी डेंपो अपने कार्यकारी निदेशक के रूप में डेम्पो इंडस्ट्रीज की मीडिया और रियल एस्टेट शाखा की देखरेख करती हैं।
 

Image credits: Facebook

पति भी हैं बड़े कारोबारी

पल्लवी डेम्पो के पति श्रीनिवास डेम्पो एक प्रसिद्ध बिजनेसमैन हैं, जो गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (GCCI) के प्रमुख हैं।
 

Image credits: Facebook

लड़कियों को देती हैं बिजिनेस ट्रेनिंग

डेम्पो परिवार ने लड़कियों को बिजिनेस ट्रेनिंग के लिए ग्रामीण स्कूल दत्तक ग्रहण कार्यक्रम के तहत सरकारी उच्च विद्यालयों को गोद लिया है।

Image credits: Facebook

इंडो-जर्मन एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी की अध्यक्ष हैं पल्लवी

पल्लवी डेम्पो इंडो-जर्मन एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी की अध्यक्ष हैं, जो जर्मनी और गोवा के बीच सांस्कृतिक संवर्धन में योगदान देती हैं।
 

Image credits: Facebook

गोवा यूनिवर्सिटी के एकेडिम कांउसिल की मेंबर भी रह चुकी हैं पल्लवी

वह मोडा गोवा फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं, जो वेंडेल रॉड्रिक्स द्वारा शुरू किया गया एक फैशन-कपड़ा संग्रहालय है। वो 2012 से 2016 तक गोवा यूनिवर्सिटी के एकेडिम कांउसिल की मेंबर रही हैं। 

Image credits: Facebook

कैंसर सोसायटी की प्रबंध समिति का भी हैं हिस्सा

पल्लवी डेम्पो गोवा कैंसर सोसायटी की प्रबंध समिति का भी हिस्सा हैं और अखिल भारतीय प्रबंधन संघ की महिला परिषद - एआईएमए एस्पायर की कोर समिति में भी कार्य करती हैं।

Image credits: Facebook
Find Next One