न्यूयॉर्क--पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई वर्ल्‍ड बैंक के अध्‍यक्ष पद की रेस में शामिल हो गई हैं।  द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस की तरफ से इस पद के लिए इंदिरा नूई के नाम पर विचार किया जा रहा है।

वर्ल्‍ड बैंक  के वर्तमान अध्यक्ष जिम योंग किम ने  पहले एस बात की घोषणा कर दी थी कि वह फरवरी में अपना पद छोड़ देंगे। उनके इस घोषणा के बाद से ही नए अध्‍यक्ष की तलाश शुरू हो गई है। 

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने इंदिरा नूई को प्रशासनिक सहयोगी के अलावा ‘मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत’ बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप नए अध्यक्ष के चयन में अहम किरदार निभा रही हैं।

अध्‍यक्ष पद के चयन से जुड़े लोगों के हवाले से खबर में कहा गया है कि अभी चयन प्रक्रिया प्रारंभिक चरण में है। आमतौर पर ऐसे अहम पदों के लिए नामांकन पर अंतिम निर्णय होने तक शुरुआती दावेदार दौड़ से बाहर हो जाते हैं। 

चेन्नई में जन्मीं 63 वर्षीय नूई को देश की ताकतवर महिलाओं में से एक माना जाता है। नूई ने 2006 में पेप्सिको की सीईओ के रुप में कंपनी की कमान संभाली और इसके बाद से पेप्सिको के शेयर में 78 फीसदी दी तक का इजाफा हो चुका है।

उन्‍होंने 12 साल तक पेप्सिको का कमान संभालने के बाद पिछले साल अगस्त में पद से इस्तीफा दे दिया था। दुनिया की चर्चित पत्रिका फोर्ब्स की सौ सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में नूई को कई बार शामिल किया जा चुका है। 2017 में नूई इस सूची में 11वें नंबर पर थीं. साल 2007 में उन्हें भारत का प्रतिष्ठित पद्म भूषण सम्मान भी दिया गया था।

नूई की संभावना इसलिए भी सबसे ज्यादा है कि विश्‍व बैंक के अध्‍यक्ष पद के लिए अमेरिका की भूमिका काफी अहम होती है। वर्ल्‍ड बैंक के सबसे बड़े शेयरधारक होने की वजह से अध्‍यक्ष पद की नियुक्ति करता है।

वर्तमान अध्‍यक्ष जिम योंग किम को 2012 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नामित किया था।  ये पहली बार है जब डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष का चयन होगा।