ये नयी सलाह देने वाले कोई और नहीं बल्कि ई-कॉमर्स की दुनिया के बादशाह, अलीबाबा के संस्थापक जैक मा हैं। जी हाँ जैक मा ने यह सुझाव अपनी कंपनी के कर्मचारियों को दिया है। वो इस फॉर्मूले को  "669" कहते हैं जिसका मतलब है 6 दिन में 6 बार सेक्स और समय की अवधि के साथ।

इससे पहले जैक मा ने सफलता पाने का फार्मूला दिया था "996" जिसका मतलब है हफ्ते में 6 दिन सुबह 9 से शाम के 9 बजे तक मेहनत करना लेकिन ये फार्मूला उन्होंने अपनी कामयाबी का राज़ बताते हुए व्यवसाइक सफलता पाने के लिए दिया था। वहीँ उन्होंने अब निजी जीवन में सुधार के लिए नया फार्मूला "669" दिया है।

 हर साल चीन में 10 मई को 'अली डे'  मनाया जाता है इस दिन हर साल अलीबाबा के मुख्यालय हांगझोऊ में कंपनी में काम करने वाला स्टाफ शादी करता है। इसी सामूहिक विवाह समरोह के दौरान 54 साल के जैक ने विवाहित जोड़ों को ये सलाह दी।

हालाँकि उनके काम करने के फॉर्मूले "996" पर कई टेक कम्पनिओं ने ऐतराज़ जताया था और अब उनके इस निजी जीवन की प्रगति के लिए दिए हुए फॉर्मूले "669"  ने सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचाया दिया है | काफी लोगों ने इसे अनैतिक करार दिया है।

सोशल मीडिया पर कई तरह से लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कुछ लोगों ने मजाक उड़ाते हुए प्रश्न उठाया है की "996" फॉर्मूले से काम करने के बाद कोई कैसे "669" तरीके से सेक्स कर सकता है? एक व्यक्ति ने इसे अनैतिक और भद्दा मज़ाक बताया है। और जैक मा की इस सोच पर सवाल उठाया है।

आपको बता दें जैक मा चीन के सबसे अमीर आदमियों में से एक हैं जैक के जीवन की कहानी बहुत प्रसिद्ध है जिसपर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं जिनमें चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी खोलने के संघर्ष की कहानी के बारे में भी बताया गया है।