तेल अवीव: इजरायल की राजधानी में किंग जॉर्ज स्ट्रीट पर लिकुड पार्टी के मुख्यालय के उपर पीएम मोदी का चेहरा चमक रहा है। इस पोस्टर में वह इजरायली नेता बेंजामिन नेतन्याहू से हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं। 

इस पोस्टर के जरिए नेतन्याहू इजरायली मतदाताओं के सामने पीएम मोदी से अपनी नजदीकी दर्शाना चाहते हैं। इजरायल में 17 सितंबर को चुनाव होने हैं। ऐसे में नरेन्द्र मोदी जैसे मजबूत नेता के साथ वाली तस्वीरों और बैनर से बेंजामिन नेतन्याहू अपनी मजबूत विदेश नीति का प्रचार करने की कोशिश में हैं। 

इजरायल के सबसे लंबे वक्त तक पीएम रहे नेतन्याहू के लिए यह चुनाव बेहद मुश्किल माना जा रहा है। इसलिए वह जीत के लिए हर हथकंडा आजमा रहे हैं। इजरायल और भारत के बीच लंबे समय से भावनात्मक जुड़ाव भी है। जिसे देखते हुए आम लोगों के बीच पीएम मोदी की छवि को भुनाने के लिए लिकुड पार्टी ने यह दांव चला है। 

इजरायली पत्रकार अमिचाई स्टेन ने रविवार को एक बिल्डिंग के बाहर टंगे बैनर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया, जिसमें बेंजामिन नेतन्याहू पीएम मोदी के साथ नजर आ रहे हैं। 

इस इमारत के दूसरे हिस्से पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी नेतन्याहू की तस्वीरों वाले बैनर लगे हैं। 

भारत और इजरायल के गहरे आर्थिक, सैन्य और रणनीतिक संबंध हैं, जिनमें बीते कुछ सालों में तेजी से मजबूती आई है। 2019 के आम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने सबसे पहले पीएम मोदी को बधाई दी थी। 

अब इजरायल में 17 सितंबर को चुनाव होने हैं। नेतन्याहू पीएम मोदी की गिनती अपने बेहद खास दोस्तों में करते हैं। वह पीएम मोदी से जीत का मंत्र लेने के लिए चुनाव से ठीक आठ दिन पहले 9 सितंबर को एक दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं।