स्‍कूल में चाय-पकौड़े बेचने वाला लड़का बना IPS अफसर, कुछ ऐसी है अल्ताफ शेख के संघर्ष की कहानी

By Team MyNationFirst Published Sep 25, 2021, 10:44 PM IST
Highlights

बता दें कि 24 सिंतबर को जारी हुए यूपीएससी परीक्षा में के परिणामों में बिहार के शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा में नंबर एक रैंक हासिल कर टॉपर हैं। वहीं भोपाल की जागृति अवस्थी पूरे देश में नंबर दो रैंक हासिल की। पुणे के अल्ताफ शेक भी अब यूपीएससी पास कर आईपीएस अफसर बन गए हैं।

पुणे  (महाराष्ट्र). कहते हैं कि कुछ करने की चाहत और जुनून हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। कामयाबी खुद आपके कदम चूमती है। ऐसा कमाल कर दिखाया है महाराष्ट्र पुण के रहने वाले अल्‍ताफ शेख ने। जिन्होंने देश की सबसे कठिन UPSC की परीक्षा को क्रैक कर दिखाया है। वह आज आईपीएस अधिकारी बन गए हैं। जानिए अल्ताफ की संघर्ष की कहानी...

कमांडेंट के बाद बने IPS
दरअसल. शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा-2020 (Civil Services Exam-2020) का अंतिम परिणाम जारी हुआ है। जिसमें अल्ताफ शेख ने यूपीएससी परीक्षा पास कर भारतीय पुलिस सेवा में IPS अफसर बन गए। बता दें कि अल्ताफ अभी वर्तमान में केंद्रीय लोक सेवा आयोग के सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। 

क्लास के बाद बेचते थे चाय-पकौड़े
बता दें कि अल्‍ताफ शेख का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है। उन्होंने यहां तक के सफर को पूरा करने के लिए बेहद कठनाइयों से गुजरना पड़ा है। परिवार की आर्थिक हालत इतनी अच्छी नहीं थी कि वो किसी बड़े स्कूल में पड़ सकें। बताया जाता है कि जब अल्ताफ  स्कूल में थे तो क्लास लगने के बाद  चाय-पकौड़े बेचते थे। 

आईपीएस बने अल्ताफ ने नवोदय स्कूल से की है पढ़ाई
अल्‍ताफ मूल रूप से पुणे जिले के बारामती के रहने वाले हैं। स्कूली पढ़ाई उन्होंने इस्‍लामपुर के नवोदय विद्यालय की है। इसके बाद में उन्होंने फूड टेक्‍नोलॉजी में BA किया। इसके बाद सरकारी एग्जाम की तैयारी करने लगे और केंद्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की। वर्तमान में वह उस्‍मानाबाद में इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन अब वो आईपीएस अधिकारी बन गए हैं।

ये रहे देश के यूपीएससी टॉपर
बता दें कि 24 सिंतबर को जारी हुए  यूपीएससी परीक्षा में के परिणामों में बिहार के शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा में नंबर एक रैंक हासिल कर टॉपर हैं। वहीं भोपाल की जागृति अवस्थी पूरे देश में नंबर दो रैंक हासिल की। जबकि अंकित जैन को तीसरा स्थान मिला है।

click me!