कौन हैं नीरज चोपड़ा, Neeraj Chopra कभी मोटापे को लेकर होते थे बुलिंग के शिकार, जानें रोचक बातें

By rohan salodkarFirst Published Aug 25, 2023, 5:47 PM IST
Highlights

Neeraj Chopra. नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है. बता दे कि वे पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं. जानें नीरज चोपड़ा की अबतक की स्पोर्टस जर्नी, पर्सनल लाइफ समेत उनके जीवन से जुड़ी रोचक बातें। 

स्पोर्ट्स डेस्क: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि वे पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं। जानें नीरज चोपड़ा की अबतक की स्पोर्टस जर्नी, पर्सनल लाइफ समेत उनके जीवन से जुड़ी रोचक बातें। 

कौन हैं नीरज चोपड़ा ?
नीरज चोपड़ा एक भारतीय एथलीट हैं जो वर्तमान में ओलंपिक विश्व चैंपियन हैं और उन्होंने हाल ही में भाला फेंक में विश्व चैंपियनशिप का रजत पदक जीता है। वह पुरुषों की भाला फेंक में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एशियाई बने। टोक्यो ओलंपिक में अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद से स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं। 25 अगस्त 2023 को हुए World Athletics Championships 2023 के फाइन में भी उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है। नरीरज चोपड़ा के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की महत्वपूर्ण और रोचक बातें आगे पढ़ें।

नीरज चोपड़ा की पर्सनालिटी
जन्म - 24 दिसंबर 1997
उम्र - 24 साल
ऊंचाई - 5 फीट 11 इंच
वजन - 86 किलो

पेशा - खिलाड़ी (भाला फेंक)

राजपूताना राइफल्स में जूनियर कमीशंड ऑफिसर

नीरज चोपड़ा को अबतक कौन-कौन से पुरस्कार मिल चुके हैं ?
पद्म श्री

अर्जुन पुरस्कार

विशिष्ट सेवा पदक

ओलंपिक स्वर्ण पदक

नीरज चोपड़ा का जन्मदिन

  • नीरज चोपड़ा  हर साल 24 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। वे 24 वर्ष के हैं। भारत के टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया।
  • नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीता और एक अरब भारतीयों का दिल जीत लिया। वह विश्व चैंपियनशिप की सर्वोच्च श्रेणी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एथलीट रहे हैं।

नीरज चोपड़ा की फैमली में कौन-कौन हैं ?

  • नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले हैं।
  • उनका परिवार मूल रूप से कृषि आधारित कमाने वाला है।
  • उनकी दो बहनें हैं।
  • नीरज चोपड़ा ने चंडीगढ़ के दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज से स्नातक किया है।
  • वे पंजाब के जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, एलपीयू से कला स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं।

 

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले नीरज चोपड़ा की रोचक बातें

  • नीरज को बचपन में मोटापे के लिए हमेशा चिढ़ाया जाता था जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें मडलौडा और बाद में पानीपत के एक जिम में दाखिला दिलाया।भाला फेंक खिलाड़ी जयवीर चौधरी जब पानीपत खेल प्राधिकरण में आते थे तब नीरज की प्रतिभा को पहचाना। वह नीरज के पहले कोच भी थे।
  • उसके बाद नीरज को पंचकुला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दाखिला दिया गया जहां उन्हें नसीम अहमद ने प्रशिक्षित किया।
  • उन्होंने लंबी दौड़ और भाला फेंक उनके मार्गदर्शन में सीखा। उन्होंने 55 मीटर की थ्रो रेंज हासिल की लेकिन जब वह लखनऊ की 2012 जूनियर चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने गए, तो उन्होंने 68.40 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो किया।
  • सीनियर नेशनल मैच में उन्होंने 70 मीटर का थ्रो हासिल किया और जूनियर वर्ग में उन्होंने रिकॉर्ड 81.04 मीटर का थ्रो किया।
  • इसके बाद उन्हें एनआईएस पटियाला से फोन आया जहां वह भविष्य के लिए प्रशिक्षण लेने गए थे।
  • नीरज का पहला पदक 2014 में बैंकॉक में यूथ ओलंपिक क्वालीफिकेशन में रजत था।
  • दक्षिण एशियाई खेलों में, चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए रिकॉर्ड 87.3 मीटर फेंका।
  • 2016 उनके लिए फिर से एक अच्छा साल था लेकिन कट ऑफ डेट क्लैश के कारण वह रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे। उन्होंने पोलैंड के ब्यडगोस्ज़कज़ में 2016 IAAF वर्ल्ड U20 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता और भाला फेंक में 86.48 मीटर का विश्व जूनियर रिकॉर्ड बनाया।

नीरज चोपड़ा की भारतीय सेना में पोस्टिंग
दक्षिण एशियाई खेलों में उनके प्रदर्शन से प्रभावित होने के बाद भारतीय सेना ने नीरज चोपड़ा को सेना में राजपूताना राइफल्स में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद की पेशकश की थी। उन्हें नायब सूबेदार का पद दिया गया जो कि एथलीटों के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं होने वाला पद है।
उन्हें औपचारिक रूप से 2016 में जेसीओ के रूप में शामिल किया गया और प्रशिक्षण के लिए छुट्टी दे दी गई।

नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदकों की लिस्ट
2016: पोलैंड में विश्व U20 चैम्पियनशिप- 86.48 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण

2018: फ्रांस में सोतेविले एथलेटिक्स मीट- 85.17 मीटर के साथ स्वर्ण

2018: फिनलैंड में सावो गेम्स- 85.6 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण

2018: ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रमंडल खेल- 86.47 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण

2018: जकार्ता में एशियाई खेल- 88.06 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण

2021: टोक्यो में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक- 87.58 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण

नीरज चोपड़ा को मिले पुरस्कार
उन्होंने 2018 में अर्जुन पुरस्कार और गणतंत्र दिवस सम्मान 2020 में विशिष्ट सेवा पदक जीता है। नीरज अभिनव बिंद्रा के बाद एकमात्र दूसरे भारतीय व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता हैं और ट्रैक-एंड-फील्ड ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। उन्हें 2022 में भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया है।

click me!