Madhya Pradesh
Team MyNation | Published: Nov 27, 2018, 4:39 PM IST
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बसपा प्रत्याशी का अनियंत्रित प्रचार वाहन घर में घुस गया। जिससे एक मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है। यह घटना पन्ना के धरमपुर गांव की है।
यह गाड़ी बसपा प्रत्याशी कमल सोनकर के चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। इसका चालक नशे में धुत्त था। पन्ना इलाके में कमल सोनकर और उनके लोगों पर शराब बंटवाने का आरोप लग रहा है।