Team Mynation | Published: Oct 15, 2018, 3:56 PM IST
बॉलीवुड में #Metoo कैंपेन के चलते सनसनी फैली हुई है। इसी के चलते बॉलीवुड की 11 महिला फिल्ममेकर्स ने फैसला लिया है कि वह कभी भी इंडस्ट्री में ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ काम नहीं करेंगी जो दागदार होंगे या जिस पर हैरेसमेंट का आरोप सच साबित होगा।