mynation_hindi

कंगना की बहन रंगोली ने रितिक रोशन को दी धमकी, कहा ‘अब तू देख बेटा’

Published : May 09, 2019, 09:47 AM ISTUpdated : May 09, 2019, 10:43 AM IST
कंगना की बहन रंगोली ने रितिक रोशन को दी धमकी, कहा ‘अब तू देख बेटा’

सार

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर रितिक के खिलाफ जमकर हमला बोल दिया है। मामला दोनों की फिल्मों 'सुपर 30' और 'मेंटल है क्या' के क्लैश से जुड़ा है।

एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर रितिक रोशन के बीच का विवाद किसी से छुपा नहीं हैं। एक-दूसरे पर पब्लिकली पर्सनल लेवल पर इलज़ाम लगाने के बाद दोनों के बीच प्रफेशनल लड़ाई शुरू होती नजर आ रही है। 

दरअसल कंगना और रितिक की अपकमिंग फिल्म एक ही दिन रिलीज हो रही है यानी 26 जनवरी 2020 को। इसी बात को लेकर अब कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर पर जंग छेड़ दी है। 

रंगोली ने अपने ट्विटर हैंडल से रितिक रोशन को उनकी अपकमिंग फिल्म 'सुपर 30' की डेट न बदलने का चैलेंज किया है, यह जानते हुए कि इससे कंगना की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ क्लैश होगी। 

रंगोली ने ट्वीट किया, उस आदमी से और क्या उम्मीद की जाए जो लड़ाई के मैदान में मिलने के बजाय हमेशा आपकी पीठ पर वार करता हो, जितना तू और तेरा पीआर कंगना को गिराएगा उतना ही वो तेरी ... वैसे भी वह इन सब पर ध्यान नहीं देती मगर अब तू देख... जादू। 

बता दें, रंगोली ने ऐसे कई सारे ट्वीट किए है जिनमें उन्होंने रितिक को खरी खोटी सुनाई है। देखिए- 


 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद