UP Famous Waterfall: पहाड़ भी लगेंगे फीके,जब घूमेंगे Uttar Pradesh के ये वॉटरफॉल

First Published | Jul 9, 2024, 5:42 PM IST

Famous Waterfalls in Uttar Pradesh: जब भी बात नेचर और वॉटरफॉल्स की  आती है तो ज्यादातर लोग हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) उत्तराखंड (Uttrakhand) जाना पसंद करते हैं नहीं तो नॉर्थ ईस्ट स्टेट (North East States) जाते हैं लेकिन अगर कहा जाए की अब खूबसूरत झरने देखने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है। आपको उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ही शानदार झरने मिल जाएंगे तो आप क्या कहेंगे। 

1) मुख्खा वॉटरफॉल (Mukkha Fall,Sonbhadra)

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित मुख्खा वॉटरफाल बेहद सुंदर हैं। चट्टानों के बीच से बहता पानी पर्यटकों को आकर्षित करता है। रोबर्ट्सगंज से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं यहां आप सबसे पुराने जीवाश्म सलखन फॉसिल पार्क (Salkhan Fossils Park) भी जा सकते हैं। 

2) लखनिया दरी वाटरफॉल (Lakhaniya Hills & Waterfall)

वाराणसी जाने पर वहां से थोड़ी ही दूर पर स्थित लखनिया दरी वाटरफॉल जाना ना भूलें। मिर्जापुर स्थित ये झरना पहाड़ियों और बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच स्थित है। चुनार सिटी से झरने की दूरी केवल 25 किलोमीटर है।
 

3) सिद्धनाथ की दरी (Siddhnath Ki Dari Mirzapur)

मिर्जापुर में सिद्धनाथ की दरी भी बेहद खूबसूरत वॉटलफॉल है। जो राजगढ़ के जौगढ़ गांव में स्थित है। ये वाटर फॉल 2 किलोमीटर की रेंज में फैला है। बरसात के मौसम में यहां पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। 
 

4) ​चूना दरी वाटरफॉल (Chunadari Waterfall)

मिर्जापुर स्थित चूना दरी 165 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे खूबसूरत है। हालांकि चूना दरी झरने को देखने के लिए कठिन रास्ता तय करना पड़ता है। जिस वजह से यहां पर लोग ज्यादा नहीं रहते है,बरसात के मौसम में इस झरने का नजारा बहुत खूबसूरत होता है। 
 

click me!