New Parliament Pics: 1200 करोड़ की नई संसद है खास, खासियत जान खुली रह जाएंगी आंखे
Anshika Tiwari |
Published : Sep 19, 2023, 02:26 PM ISTUpdated : Sep 19, 2023, 05:40 PM IST
Parliament special session live updates: नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू हो गई है। पीएम मोदी सभी सांसदों के साथ नये संसद भवन पहुंचे। नया संसद कई मायनों में खास है। ये हाइटेक सुविधाओं से लैस है।
नए संसद भवन का शुभारंभ हो चुका है। सदन के विशेष सत्र के दूसरे दिन पीएम मोदी सभी सांसदों के साथ नए संसद भवन पहुंचे लेकिन क्या आप नए संसद भवन की खासियत जानते हैं?
210
Narendra Modi, New Parliament
नई लोकसभा में 888 सीटें हैं। विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों की बैठने कैपिसिटी है। पराने संसद भवन में लोकसभा में 590 लोगों की बैठने की क्षमता थी।
310
पुरानी राज्यसभा में 280 सीटों की क्षमता था। वहीं राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 लोग बैठ सकेंगे।
410
लोकसभा में जगह की कोई कमी नहीं। दोनों सदनों के एक साथ सेशन होने के दौरान लोकसभा में 1272 से ज्यादा सांसद एक साथ बैठ सकेंगे।
510
संसद के हर कामकाज के लिए अलग-अलग ऑफिस हैं। वहीं ऑफिसर्स और कर्मचारियों के लिए हाईटेक सुविधा दी गई है।
610
संसद में कैफे और डाइनिंग एरिया भी हाइटेक सुविधाओं से लैस है। यहां अलग-अलग कमरों में हाइटेेक इक्विपमेंट लगे हैं।
710
कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज और VIP लाउंज की भी नई संसद में व्यवस्था की गई है। ये पूरी तरह से डिजिटल सुविधाओं से लैस है।
810
नए संसद भवन का निर्माण कार्य 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। 10 दिसबंर 2020 को पीएम मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी।
910
चार मंजिला नई संसद में छह प्रवेश द्वार हैं। जिनमें अश्व, गज और गरुड़ गेट मुख्य हैं। इन गेटों का इस्तेमाल, उपराष्ट्रपति, स्पीकर, और पीएम करेंगे। वहीं अन्य द्वार मकर गेट, शार्दूल गेट और हंस गेट का इस्तेमाल सांसदों और पब्लिक के लिए होगा।
1010
तीन साल में बनकर तैयार हुई नई संसद भवन ट्राइंगल आकार की है। पुरानी संसद से ये 17,00 वर्ग मीटर बड़ी है।