साफ सुथरा सजा हुआ घर किसे नहीं अच्छा लगता और अगर कम बजट में घर की सजावट हो जाए तो क्या ही कहना। बाजार में आजकल एक से बढ़कर एक सस्ते प्रोडक्ट मौजूद है जिसमें थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाकर आप अपने घर को सुंदर बना सकती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क। साफ सुथरे घर में अच्छी सजावट हो तो घर में ऑटोमैटिकली पॉजिटिव वाइब्स आती हैं। महंगाई के जमाने में घर साफ करना तो आसान है लेकिन घर का इंटीरियर डेकोरेट (Home decoration in Low Budget) करने में बजट फेल हो जाता है। तो आज हम आपको कम बजट में क्रिएटिविटी से घर सजाने का आसान तरीका बताएंगे जिससे आपका घर सुंदर भी लगेगा और आपका बजट भी बैलेंस रहेगा।
वॉलपेपर से सजाएं दीवार
अगर आप कमरे की दीवारों के रंग से बोर हो गए हैं तो तो दीवारों पर क्रिएटिविटी करने का वक्त आ गया है। कमरे की चारों दीवारों पर वॉलपेपर (Wallpaper) लगाने के बजाय एक दीवार पर वॉलपेपर लगाइए। कई ऑनलाइन शॉपिंग एप पर सस्ते वॉलपेपर मिलते हैं जिसमें फ्लोरल, नेचर, एस्थेटिक्स और कई डिफरेंट थीम होती है। पसंद के अनुसार वॉलपेपर को सेलेक्ट करके अपने कमरे की एक दीवार पर वॉलपेपर लगाएं। बाकी बची तीन दीवारों को आप क्राफ्ट वर्क या फोटो फ्रेम्स से सजा सकती हैं।
आर्टिफिशियल फ्लावर घर में कराएगा ताज़गी का एहसास (Artificial flower For Home Decoration)
होलसेल मार्केट से सस्ते आर्टिफिशियल फ्लावर खरीद कर लाएं। आर्टिफिशियल पत्तियों (Artificial creepers) की लंबी लड़ियां लड़कियां दीवार और खिड़कियों पर सजाने के लिए जरूर खरीदें। लिविंग रूम में आर्टिफिशियल पत्तियां घर के वातावरण में ताज़गी का एहसास कराती हैं। बाजार में ऐसी तमाम आर्टिफिशियल पत्तियां मिलती हैं जो देखने में बिल्कुल रियल लगती हैं और कम दाम में मिलती हैं।
फैंसी लाइट घर को रखेगी सूदिंग
जरूरी नहीं है कि आप घर में महंगे झूमर (Roof Chandeliers) लगाएं। बाजार में सस्ती रूफ लाइट (Hanging Roof Light) मिलती है जिससे आप कमरे के रूफ को खूबसूरत बना सकती हैं। इसके अलावा बहुत से टेबल लैंप ₹500 के अंदर मिल जाते हैं। लाइट का सिलेक्शन जगह देखकर करें इससे आपके कमरे का लुक सूथिंग लगेगा।
क्राफ्ट एंड पेंट से दिखाएं क्रिएटिविटी
अगर आपको क्राफ्ट और पेंट करना आता है तो बाजार से पेंट लेकर आए और घर के फर्नीचर पर अपने हाथों से डिजाइन बनाएं। इससे आपके फर्नीचर का लुक बदल जाएगा। घर में अगर कोई शीशा (Decorated Mirror) टूट गया है तो उसे फेंके नहीं बल्कि उसके किनारे पर मोतियों और सीपी से सजावट करके इसका इस्तेमाल वॉल डेकोरेशन के लिए करें।
मोटिवेशनल कोट्स फ्रेम (Inspirational quotes Frame)
अगर आपको मोटिवेशनल कोटस पसंद है तो बाजार में बहुत से मोटिवेशनल कोट्स के फ्रेम मौजूद हैं लेकिन आप खरीदने की बजाय इंटरनेट से अपनी पसंद का कोट निकालें और प्रिंट आउट करवा लें। पुराने फोटो फ्रेम में इसको लगा दे इससे फोटो फ्रेम का लुक बदल जाएगा और आपकी पसंद के अनुसार मोटिवेशनल कोट्स आपकी दीवारों पर शोभा बढ़ाएंगे।
पुराने दुपट्टे से बनाएं पर्दे
अगर आप अपने कमरे के पर्दे को बदलना चाहती हैं तो यहां भी आप थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखा सकती हैं। अगर आपको कढ़ाई करना और पेंट करना आता है तो पुराने दुपट्टों पर अपने हाथों से कढ़ाई करके या पेंट करके उसे पर्दे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। शिफॉन और नेट के दुपट्टे का कंबीनेशन बनाएं। यकीन जानिए आपके कमरे का लुक इन हैंडमेड क्रिएटिव पर्दों से बहुत सुंदर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
100 साल पुराना इतिहास है 'कोटा डोरिया साड़ी' का, कभी राजपूत के सर का ताज होती थी...