Natural IceCube For Healthy Skin in Heat Wave: दिल्ली जैसे शहर में तापमान 52 डिग्री से. तक पहुंच गया है। ऐसे में धूप के कारण त्वचा का हाल बेहाल है। गर्मियों में त्वचा को ठंडक पहुंचाने और हेल्दी बनाने के लिए नैचुरल आइस क्यूब की मदद ली जा सकती है।
Ice Cube For sunburn: तेज धूप की किरणें, पसीना और स्किन टैनिंग के कारण इन दिनों हर कोई परेशान है। गर्मियों में त्वचा की सुरक्षा के लिए सिर्फ हेल्दी डाइट ही पर्याप्त नहीं होती है। चेहरे को फ्लालेस बनाने और उसे सनबर्न से बचाने के लिए आप घर में बनें आइस क्यूब की मदद ले सकते हैं। जानते हैं हेल्दी स्किन के लिए आइस क्यूब कैसे बनाए जा सकते हैं।
ग्रीन टी का सेवन केवल शरीर के लिए ही फायदेमंद नहीं होता है बल्कि इससे स्किन हेल्थ को भी फायदा पहुंचता है। ग्रीन टी आइस क्यूब की मदद से चेहरे की त्वचा की इंफ्लामेशन कम की जा सकती है। साथ ही एक्ने, खुले हुए पोर्स भी बंद हो जाते हैं। जानिए कैसे घर में ग्रीन टी आइस क्यूब बना सकते हैं।
नोट- ग्रीन टी आइस क्यूब को त्वचा में लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। अगर आपकी त्वचा को ग्रीन टी एलर्जी होगी तो इसका पता चल जाएगा। अगर एलर्जी है तो ग्रीन टी आइस क्यूब इस्तेमाल न करें।
गर्मियों में एलोवेरा का इस्तेमाल त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ ही स्वस्थ्य भी रखता है। अगर आपके घर में एलोवेरा का पेड़ है तो आप उसका इस्तेमाल कर एलोवेरा आइस क्यूब बनाने में कर सकते हैं। एलोवेरा आइस क्यूब का इस्तेमाल त्वचा में करने से सनबर्न ठीक होता है और साथ ही त्वचा की जलन भी खत्म हो जाती है।
ये भी पढ़ें:10वीं टॉपर प्राची निगम का हुआ मेकओवर, आप भी इन घरेलू तरीकों से चेहरे के बाल आसानी से कर सकते हैं गायब