mynation_hindi

तालाब या गंदे पानी में भूल कर भी न करें स्वीमिंग, घूम रहा है 'दिमाग खाने वाला' जानलेवा 'अमीबा'

Bhawana tripathi |  
Published : Jul 05, 2024, 01:55 PM ISTUpdated : Jul 05, 2024, 01:56 PM IST
तालाब या गंदे पानी में भूल कर भी न करें स्वीमिंग, घूम रहा है 'दिमाग खाने वाला' जानलेवा 'अमीबा'

सार

Primary Amebic Meningoencephalitis Case in Kerla: गंदे पानी के कारण बीमार होने की खबरें आपने जरूर सुनी होंगी।केरल से एक डराने वाली खबर सामने आ रही है। दुर्लभ अमीबा संक्रमण के कारण 14 साल के बच्चे की मौत हो गई है। अब तक तीन केस सामने आ चुके हैं। 

हेल्थ डेस्क: गंदे पानी के कारण एक नहीं बल्कि हजारों बीमारियां होती हैं। अगर आप भी गंदे पानी वाले तालाब या नहर में स्वीमिंग करते हैं तो सावधान हो जाएं। हाल ही में केरल में एक 14 साल के बच्चे की मौत गंदे पानी में नहाने के कारण हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चे के दिमाग में अमीबा का संक्रमण फैल गया था। दुर्लभ अमीबा गंदे पानी में पाए जाते हैं। ये दिमाग को खाते हैं और संक्रमण फैलाकर मौत का कारण बनते हैं। 

केरल के कोझिकोड़ में एक तालाब में लड़का नहाने गया था जहां उसे अमीबा इंफेक्शन हो गया। रेयर इंफेक्शन प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्फेलाइटिस (PAM) माइंड से जुड़ी रेयर डिसीज है। अब तक केरल में PAM के कारण 3 मौते हो चुकी हैं। 
 

क्या है प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्फेलाइटिस

बच्चों से लेकर वयस्कों तक में नेगलेरिया फाउलेरी अमीबा के कारण प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्फेलाइटिस बीमारी होती है। चूंकि ये रेयर डिसीज है तो लोगों को इसके बारे में कम ही जानकारी होती है। इस अमीबा को दिमाग खाने वाला अमीबा भी कहते हैं। सूक्ष्मजीव अमीबा जब दिमाग में पहुंचता है तो धीरे-धीरे टिशू या ऊतकों को नष्ट करने लगता है। इस कारण से मस्तिष्क में सूजन की समस्या हो जाती है। गंदे पानी में अमीबा हो सकते हैं इसलिए तालाब, गांव की नहरों आदि में स्वीमिंग करने से बचना चाहिए। 

प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्फेलाइटिस के लक्षण

दिमाग में अमीबा का संक्रमण हो जाने पर शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे ही दिखते हैं। संक्रमण के करीब 12 दिन बाद हल्के लक्षण और उसके कुछ दिनों बाद गंभीर लक्षण दिख सकते हैं। 

  • सिरदर्द
  • बुखार
  • मतली
  • उल्टी
  • संतुलन खोना
  • गर्दन में अकड़न
  • भ्रम होना
  • ध्यान में कमी
  • दौरे

मेनिंगोएन्फेलाइटिस बीमारी के लक्षण सामान्य फ्लू से मिलते-जुलते हैं तो आपको अधिक ध्यान देने की जरूरत है। बच्चे को या फिर आपको फ्लू के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। अगर आप पिछले कुछ दिनों में तैराकी कर चुके हैं तो इस बारे में डॉक्टर को तुरंत बताएं। 

और पढ़ें: हेयर कट के बाद Hina Khan का बदला लुक, जानिए आखिर क्यों कैंसर में झड़ जाते हैं बाल?

PREV

Recommended Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स