जानें कैसे एक आइडिया बना करोड़ों का कारोबार? परिवार की मर्जी के खिलाफ ऐसे बनाई अपनी पहचान

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Dec 28, 2024, 11:06 AM ISTUpdated : Dec 28, 2024, 11:09 AM IST
जानें कैसे एक आइडिया बना करोड़ों का कारोबार? परिवार की मर्जी के खिलाफ ऐसे बनाई अपनी पहचान

सार

जानें कैसे MBA ग्रेजुएट नवनूर कौर ने परिवार की मर्जी के खिलाफ बैंक की नौकरी छोड़कर 'जैगरकेन' स्टार्टअप शुरू किया और 2 करोड़ रुपये सालाना कमाई का कारोबार खड़ा किया।

नई दिल्‍ली।  लुधियाना की रहने वाली नवनूर कौर ने ट्रेडिशनल जॉब छोड़कर ऐसा कदम उठाया, जो सफलता की मिसाल बना। उन्होंने बैंक की सिक्योर जॉब छोड़ी, परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर फूड इंडस्ट्री से जुड़ा काम शुरू किया। जिसने उनकी लाइफ बदल दी। अब वह एक सक्सेसफुल महिला​ बिजनेसमैन हैं। करोड़ों का कारोबार है। आइए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी।

2019 में IMT गाजियाबाद से MBA की डिग्री 

लुधियाना में जन्मी और पली-बढ़ी नवनूर कौर के माता-पिता शिक्षाविद हैं। उनके पिता एक प्रोफेसर और मां स्कूल प्रिंसिपल हैं। नवनूर पढ़ाई में बचपन से ही होशियार थीं और उनकी मेहनत ने ही उन्हें 2019 में IMT गाजियाबाद से MBA की डिग्री दिलाई। एमबीए के बाद, नवनूर ने गुड़गांव में कोटक बैंक में एक अच्छी नौकरी शुरू की। अच्छी सैलरी और सेफ करियर होने के बावजूद, वह हमेशा कुछ अलग और बड़ा करने का सपना देखती थीं। 

कैसे आया बिजनेस का आइडिया?

नवनूर के परिवार में कई सदस्य डायबिटीज से जूझ रहे थे। उन्होंने देखा कि मार्केट में केमिकल-फ्री और हेल्दी गुड़ का आप्शन मौजूद नहीं था। यही से उन्हें गुड़ का बिजनेस शुरू करने का आइडिया आया। नवनूर ने अपनी जमा पूंजी से ‘जैगरकेन’ स्टार्टअप शुरू किया, जो गुड़ और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स बनाता है। हालांकि, नवनूर का परिवार उनकी नौकरी छोड़ने के फैसले से खुश नहीं था। लेकिन नवनूर ने पहले उन्हें अपने भरोसे में लिया और काम शुरू किया। 

एक्सपोर्ट होते हैं प्रोडक्ट, सालाना 2 करोड़ की कमाई

शुरूआती दिनों में नवनूर ने अपने प्रोडक्ट्स के मार्केटिंग की कमान खुद संभाली। डोर-टू-डोर जाकर प्रोडक्ट्स का प्रचार किया। दुकानदारों ने उनके प्रोडक्ट्स को कम शेल्फ-लाइफ और कम मार्जिन के कारण रिजेक्ट कर दिया। ऐसे समय में उनके पिता का एक स्टूडेंट कौशल का साथ काम आया। कौशल पंजाब में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट चलाते थे। दोनों लोग मिलकर काम करने लगे। कौशल मैन्यूफैक्चरिंग तो नवनूर ब्रांडिंग और मार्केट से जुड़े काम संभालती हैं। कौशल ने गुड़ की शेल्फ लाइफ बढ़ाकर 9 महीने कर दी, जो पहले सिर्फ 1 महीने थी। इससे उनके बिजनेस को बड़ी ग्रोथ मिली। अब उनके प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट भी किए जाते हैं। 25 लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं। जैगरकैन सालाना 2 करोड़ की कमाई कर रहा है।

ये भी पढें-Akshit Parashari: जॉब के साथ पढ़ाई कर कैसे बनें UPSC टॉपर?

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे