mynation_hindi

संसद में एक फरवरी को पेश होगा ‘आम बजट’, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हो सकता है ऐलान

Team MyNation   | Asianet News
Published : Jan 09, 2020, 08:10 AM IST
संसद में एक फरवरी को पेश होगा ‘आम बजट’, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हो सकता है ऐलान

सार

माना जा रहा है इस बार बजट सत्र दो चरणों में हो सकता है। क्योंकि संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सरकार से बजट सत्र को दो चरणों में रखने की मांग की है। इसके तहत बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा। केन्द्र की मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में ये दूसरा बजट पेश करेगी।

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र आगामी 31 जनवरी को शुरू होगा और ये तीन अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र में केन्द्र सरकार एक फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट पेश करेगी। केन्द्र की मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेगी। पिछले साल लोकसभा चुनाव होने के कारण बजट चुनाव परिणाम के बाद पेश किया गया था।

माना जा रहा है इस बार बजट सत्र दो चरणों में हो सकता है। क्योंकि संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सरकार से बजट सत्र को दो चरणों में रखने की मांग की है। इसके तहत बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा। केन्द्र की मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में ये दूसरा बजट पेश करेगी। फिलहाल बजट को लेकर आम लोगों में बड़ी उम्मीद है।  क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था मंदी की ओर जा रही है और जीडीपी 5 फीसदी रहने की आशंका है।

जिसको लेकर सरकार काफी परेशान है और सरकार के सामने कई तरह की चुनौतियां भी हैं। उम्मीद की जा रही है कि सरकार कमजोर होती अर्थव्यवस्था को देकर हुए टैक्स स्लेब में राहत दे सकती है। हालांकि पिछले बजट में सरकार ने टैक्स स्लेब में बदलाव किया था। लेकिन आम जनता और ज्यादा टैक्स में राहत चाहती है। वहीं इस साल बिहार और अगले साल पश्चिम बंगाल में चुनाव होने है। लिहाजा माना जा रहा है कि बजट में आम लोगों को राहत देने का ऐलान कर सकती है।
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण