10 दिनों के अंदर गिर के जंगलों में 21 शेरों की मौत

Published : Oct 02, 2018, 11:12 AM IST
10 दिनों के अंदर गिर के जंगलों में 21 शेरों की मौत

सार

गुजरात के गिर वन से बचाए गए सात शेरों की यहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

गुजरात के गिर वन से बचाए गए सात शेरों की यहां उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे 12 सितम्बर के बाद से मरने वाले शेरों की कुल संख्या 21 हो गई है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरकार ने स्वीकार किया कि विषाणु संक्रमण के कारण भी कुछ शेरों की मौत हुई है।

सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इन शेरों की मौत के लिए जिम्मेदार विषाणु किस प्रकार के हैं, उनकी अभी तक पहचान नहीं हुई है।

गौरतलब है कि दुनिया में एशियाटिक शेरों का एकमात्र आश्रय स्थल गिर के जंगल ही हैं।

इस बीच चौंकाने वाली खबर यह भी सामने आई है कि 12 से 16 सितंबर तक मरे 11 शेरों में से चार शेर कैनाइन डिस्टेंपर वायरस (सीडीवी) से पीड़ित थे। यह जानलेवा वायरस कुत्तों से जंगली जानवरों में फैला है। इस वायरस की वजह से साल 1994 में अफ्रीका में तंजानिया के मशहूर सेरेंगेटी रिजर्व में करीब 1000 शेरों का सफाया कर दिया था।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली