Team MyNation | Published: Jan 20, 2019, 12:06 PM IST
मुंबई से सटे पालघर जिले के नालासोपारा में महाराष्ट्र के ATS की टीम ने 5 बांग्लादेशियों को पकड़ा है ये सभी नालासोपारा पूर्व के अचोले डोगरी में रहते थे।
उनके पास से कुछ संदिग्ध चीजें मिली है। मुखबिरों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर ATS ने कारवाही किया हैं।
बताया जा रहा है कि कुछ बांग्लादेशी और भी इन इलाकों में छुपे हो सकते हैं जिसकी तलाश एटीएस सरगर्मी से कर रही है।