प्रदूषण से मालामाल हो रही हैं ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां

By Team MyNationFirst Published Dec 8, 2019, 1:28 PM IST
Highlights

देश में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट भी केन्द्र और राज्य सरकार को कई बार लताड़ लगा चुका है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हो या फिर नवाबों का लखनऊ या फिर घाटी में बसा देहरादून सभी जगहों पर प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। अब तो लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

नई दिल्ली। देश में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के कारण जहां जनता बेहाल है। वहीं ब्यूटी उत्पाद बनाने वाली कंपनियां मालामाल हो रही हैं। प्रदूषण के बढ़ जाने के कारण इन कंपनियों के ब्यूटी उत्पादों की बिक्री में 30 फीसदी से ज्यादा इजाफा हो गया है। ये भी महज तीन महीने के दौरान हो हुआ है। वहीं प्रदूषण से बचाने वाले मास्क जैसे उपकरणों की बिक्री भी बढी है।

देश में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट भी केन्द्र और राज्य सरकार को कई बार लताड़ लगा चुका है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हो या फिर नवाबों का लखनऊ या फिर घाटी में बसा देहरादून सभी जगहों पर प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। अब तो लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इससे बचने के लिए लोग मास्क या अन्य प्रोडक्ट खरीद रहे हैं। ताकि इससे बचा जा सके। खूबसूरती पर भी प्रदूषण का ग्रहण, 30 फीसदी तक बढ़ी ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ गई है।

हालांकि बाजार में प्रदूषण से त्वचा को बचाने के लिए हर्बल प्रोडक्ट की बाजार में काफी मांग बढ़ रही है। इसके लिए कंपनियां बाजार में तरह तरह के प्रोडक्ट को लांच कर रही है। असल में पहले लोग गोरी त्वचा के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब प्रोडक्ट की मांग प्रदूषण से बचाने के लिए भी कर रहे हैं। वायु में फैले प्रदूषण का सबसे खराब प्रभाव सबसे पहले चेहरे और त्वचा और सांसों पर पड़ता है। लिहाजा लोग इससे बचने के लिए ब्यूटी उत्पादों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

जानकारों के मुताबिक बाजार में हेत्थ ड्रिक्स की भी मांग बढ़ रही है तो शरीर के भीतर वायु से जाने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद करते हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण के कारण मेट्रो शहरों में ही नहीं बल्कि बी-क्लास के शहरों में भी एयर-प्यूरीफायर से लेकर मास्क तक उत्पादों की वृद्धि बढ़ गई। बाजार के आंकड़े बताते हैं कि प्रदूषण के कारण इससे बचाने वाले उत्पादों की बिक्री में 25 से 30 का इजाफा हुआ है जबकि गोरेपन की क्रीम की बिक्री 10 प्रतिशत का ही इजाफा हुआ है। बाजार में प्रदूषण से निपटने के लिए फेसवॉश, टॉनर और फेस क्लीनजर उपलब्ध हैं। 

click me!