बीएमसी द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के 10 सदस्यों की एक टीम को इसके लिए चुना गया है। जो पीओएस मशीनों के जरिए टैक्स की वसूली कर रहे हैं। इसके लिए निगम ने इन लोगों को वर्दी, एक पहचान पत्र और एक वाहन भी दिया है। इसके लिए समुदान ने एक नारा दिया है। जिसके तहत वह बकाए दारों पर एक स्लोगन का प्रयोग कर रहे हैं। जिसमें लिखा गया है कि "अपने कर का भुगतान करें, हमसे आशीर्वाद प्राप्त करें"।
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर नगर निगम यानी बीएमसी ने घर कर और अन्य शुल्कों की वसूली के लिए नया प्रयोग किया है। इसके लिए नगर निगम ने ट्रांसजेंडर समुदाय को अपने साथ लिया है और वह निगम की तरफ से बकाएदारों से वसूली कर रहे हैं। बीएमसी ने दस लोगों की टीम बनाई है। जो बीएमसी के लिए बकाए राशि की वसूली कर रही है।
बीएमसी द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के 10 सदस्यों की एक टीम को इसके लिए चुना गया है। जो पीओएस मशीनों के जरिए टैक्स की वसूली कर रहे हैं। इसके लिए निगम ने इन लोगों को वर्दी, एक पहचान पत्र और एक वाहन भी दिया है। इसके लिए समुदान ने एक नारा दिया है। जिसके तहत वह बकाए दारों पर एक स्लोगन का प्रयोग कर रहे हैं। जिसमें लिखा गया है कि "अपने कर का भुगतान करें, हमसे आशीर्वाद प्राप्त करें"।
वह रोज इसी तरह के स्लोगन के जरिए टैक्स बकाएदारों के पास जाते हैं और टैक्स की वसूली करते हैं। निगम के अफसरों के मुताबिक इस समुदाय के सदस्य रोजाना 70,000 रुपये की वसूली कर रहे हैं और इस टीम को दिया जाने वाला कमीशन हर महीने उनके द्वारा की जाने वाली वसूली पर आधारित होगा। यदि राशि 40 लाख रुपये प्रति माह होगी तो इसका एक प्रतिशत समूह को भुगतान किया जाएगा। वहीं अगर बरामद की गई राशि 40 लाख से 60 लाख के बीच होगी तो कुल राशि का 1.5 प्रतिशत होगा।
अगर यही 60 लाख रुपये से अधिक होगी तो उन्हें 2 फीसदी हिस्सा दिया जाएगा। नगर नगर से जुड़ने वाली टीम और ट्रांसजेंडर समुदाय की सदस्य मेघना साहू ने कहा, "मैं बीएमसी और राज्य सरकार की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमें इस नेक काम को करने और खुद के लिए रोजी-रोटी कमाने का मौका दिया। उनका कहना है कि इसी तरह टैक्स वसूलने के लिए ये काम उनके समुदाय को मिलता ही रहेगा।