script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

नहर टूटने से फसलें बर्बाद

Dec 3, 2018, 4:02 PM IST

मध्य प्रदेश के झाबुआ में पेटलावद विकासखंड में माही नहर टूट गई। जिससे खेतों में बोई हुई गेहूं की फसल  बर्बाद हो गई। यहां के किसान कई दिनों से नहर सुधारने की मांग कर रहे थे। इस नहर का तटबंध पुराना और कमजोर हो गया था। जिसमें पानी का बहाव बढ़ने से वह कई जगह से फूट पड़ा। 
सबसे ज्यादा नुकसान करड़ावद पेटलावद के बावड़ी गांव में हुआ। यहां के किसानों में भारी गुस्सा है। उनका कहना है कि लगातार शिकायत के बाद भी विभाग ने ध्यान नहीं दिया।