Lok Sabha Elections 2024: देश में चुनावी शंखनाद कल, Election Commission करेगा तारीखों का ऐलान

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 15, 2024, 01:22 PM IST
Lok Sabha Elections 2024:  देश में चुनावी शंखनाद कल, Election Commission करेगा तारीखों का ऐलान

सार

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की डुगडुगी बजने वाली है। चुनाव आयोग 16 मार्च को चुनाव के तारीखों का ऐलान करेगा। साथ कुछ राज्याें में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे। महज 26 घंटे बाद ही चुनावों के तारीख की घोषणा हो जाएगी। जिसके बाद आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की डुगडुगी बजने वाली है। चुनाव आयोग 16 मार्च को चुनाव के तारीखों का ऐलान करेगा। साथ कुछ राज्याें में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे। महज 26 घंटे बाद ही चुनावों के तारीख की घोषणा हो जाएगी। जिसके बाद आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी। चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करेगा। इसे ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। निवर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। अत: उससे पहले नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी आवश्यक है।

पिछली बार 10 मार्च को किया गया था चुनावों का एलान
इससे पहले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च 2019 को हुई थी। उस वक्त पूरे देश में 7 चरणों में मतदान कराए गए थे। 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हुई थी। 19 मई को आखिरी चरण के वोट पड़े थे। काउटिंग 23 मई को कराई गई थी। जिसमें बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज कर दोबारा सत्ता में वापसी की थी। एनडीए गठबंधन ने पीएम मोदी को दोबारा ताज पहनाया था। 

 

वर्ष 2019 में बीजेपी ने जीती थी 303 सीटें
उस बार के चुनाव नतीजों में भाजपा को 303 सीटें मिलीं थीं। भाजपा 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के आंकड़े 272 से काफी आगे निकल गई थी। इस जीत के साथ पार्टी ने लगातार दूसरी बार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता में जबरदस्त वापसी की थी। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस महज 52 सीटों पर सिमट गया थ्सा। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) को 24 सीटें मिली थीं। वाईएसआरसीपी और टीएमसी को 22-22 सीटें जीतने में सफल रहीं थीं। बिहार में लालू यादव का खाता तक नहीं खुला था।

ये भी पढ़ें.....
Rajasthan News: ठोस सुबूत...मजबूत गवाह, फिर भी जज ने नहीं दी फांसी, कहा,"...पापों का प्रायश्चित नहीं कर पाएगा"

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली