हिस्ट्रीशीटर गफ्फार के खौफ से दर्जनों परिवार मकान बेच कर पलायन को मजबूर

Aug 28, 2018, 6:16 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ तो अपराध पर लगाम लगाने के तमाम दावे कर रही है, दूसरी तरफ आम लोगों के बीच बदमाशों का खौफ अभी भी बरकरार है। मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है जहा पर गफ्फार नाम के बदमाश का लोगों में इतना खौफ है कि लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं। हिस्ट्रीशीटर बदमाश गफ्फार के  आतंक के कारण अभी तक गांव के दर्जनों परिवार गांव छोड़ कहीं और जाने को मजबूर हैं। उन्होंने अपने मकानों पर लिख दिया है कि "भय के चलते यह मकान बिकाऊ है" गांव के लोगों ने बताया कि गफ्फार के डर के चलते हम मकान बेचने पर मजबूर है। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गफ्फार को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। शिकायत करने के बाद पुलिस गफ्फार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती। उसके खौफ का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि गांव के वर्तमान प्रधान के भी घर के बाहर भी "भय के चलते यह मकान बिकाऊ है" लिखा हुआ है।