घर वालों ने फोटो को जलाकर किया अंतिम संस्कार

Team MyNation  | Published: Nov 12, 2018, 2:49 PM IST

मध्य प्रदेश का अलीराजपुर जिले के बोरी गांव का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां घर वालों ने लड़की का फोटो जला कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया बावजूद लड़की के जिंदा होने के।
बताया जा रहा है लड़की ने दूसरे समाज के लड़के के साथ प्रेम विवाह कर लिया। जिस बात से नाराज हो कर घर वालों ने उसका पूरी विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया ताकि अब उनका उससे उनका कोई नाता न रहे।