गूगल करेगा भारत में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश, जानें आपका क्या होगा फायदा

By Team MyNationFirst Published Jul 13, 2020, 8:23 PM IST
Highlights

 फिलहाल गूगल का कहना है कि वह अगले पांच से सात साल के बीच में भारत के कारोबारियों को डिजिटल कारोबार में प्रशिक्षित करेगा और देश की जरूरत के मुताबिक नए उत्पाद और सेवाओं का निर्माण करेगा। जिससे आम लोगों को भी फायदा मिलेगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की बातची के बाद गूगल भारत में 75 हजार रुपये का निवेश करेगा। इस बातचीत में पीएम मोदी ने किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए आईटी प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल को लेकर कई मुद्दों पर उनसे चर्चा की। फिलहाल गूगल का कहना है कि वह अगले पांच से सात साल के बीच में भारत के कारोबारियों को डिजिटल कारोबार में प्रशिक्षित करेगा और देश की जरूरत के मुताबिक नए उत्पाद और सेवाओं का निर्माण करेगा। जिससे आम लोगों को भी फायदा मिलेगा। क्योंकि गूगल देश की विभिन्न भाषाओं में उत्पादों को तैयार करेगा और जो लोग स्थानीय भाषा ही जानते हैं, उन्हें इससे फायदा मिलेगा।

भारतीय मूल के और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज पीएम नरेन्द्र मोदी से बातचीत की और उन्होंने डिजिटल इंडिया में गूगल की भागीदारी को बढ़ाने के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गूगल भारत में 75,000 करोड़ रुपये निवेश का निवेश करेगी। इससे एक तरह से भारत में आईटी क्रांति आएगी। पिचाई ने कहा, ‘‘आज मैं ‘गूगल फॉर इंडिया डिजिटलीकरण कोष’ की घोषणा करते हुए रोमांचित महसूस कर रहा हूं और इस योजना के तहत वह भारत में अगले पांच साल से सात साल में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। उन्होंने गूगल की योजनाओं को खुलासा करते हुए कहा कि ये निवेश भारत के डिजिटलीकरण के चार प्रमुख क्षेत्रों में किया जाएगा। इसके तहत हर भारतीय तक उसकी भाषा में उसे सूचनाए उपलब्ध कराई जाएंगी।

साथ ही भारत के कारोबारियों को डिजिटल कारोबार में प्रशिक्षित किया जाएगा, देश की जरूरत के मुताबिक नए उत्पाद और सेवाओं का निर्माण किया जाएगा, वहीं देश के सबसे बड़े क्षेत्र स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि में सूचना प्रोद्योगिकी के जरिए आम लोगों तक इनकी पहुंच बनाई जाएगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आर्थिक निर्भर बनाने में गूगल मदद करेगा। इससे पहले पीएम मोदी ने सुंदर पिचाई से हुई बातचीत को अपने ट्वीट के जरिए शेयर किया। पीएम मोदी बताया कि उन्होंने और सुंदर पिचाई ने कोरोना के समय में उभर रही नई कार्य संस्कृति को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिचाई से डेटा सिक्योरिटी और साइबर सिक्योरिटी को लेकर भी बातचीत की।

click me!