केजरीवाल सरकार का एक और चुनावी दांव, गरीब छात्रों को 100 फीसदी छात्रवृत्ति की घोषणा

By Team MyNation  |  First Published Jun 23, 2019, 1:02 PM IST

जैसे जैसे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, यहां सत्तासीन केजरीवाल सरकार लोकलुभावन घोषणाओं की बौछार करती जा रही है। पहले महिलाओं के सामने मुफ्त मेट्रो यात्रा की घोषणा की गई और अब छात्रों के लिए 100 फीसदी छात्रवृत्ति का प्रस्ताव रखा गया है।  
 

नई दिल्ली:  दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक और नई घोषणा की है, जिसके मुताबिक अब दिल्ली की सीमा में रहने वाले गरीब छात्रों को 100 फीसदी छात्रवृत्ति दी जाएगी। 

 राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों से पास होकर निकलने वाले छात्रों के आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत अलग-अलग आय वर्ग के विद्यार्थियों को 25 से लेकर 100 फीसदी की स्कॉलरशिप देने की बात कही गई है। इसके अलावा दिल्ली सरकार कुछ चयनित छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी तैयारी कराएगी।  

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने त्यागराज स्टेडियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में यह घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। 

इस मौके पर केजरीवाल अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले वर्ष दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 500 थी, लेकिन इस साल यह दोगुनी होकर 1000 हो गई है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने 94.2 फीसदी रिजल्ट लाकर 21 साल के रिकॉर्ड को तोड़ा है। 

दिल्ली सरकार की 100 फीसदी छात्रवृत्ति योजना के बारे में बताते हुए मनीष सिसौदिया ने कहा कि जिस परिवार की सालाना आय 6 लाख से कम लेकिन 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है और उस परिवार का छात्र दिल्ली के किसी विश्वविद्यालय में पढ़ रहा हो तो उसे 25 फीसदी स्कॉलरशिप मिलेगी। यदि परिवार की सालाना आमदनी ढाई लाख रुपये से कम है और एक लाख रुपये से ज्यादा है तो फीस का 50 फीसदी स्कॉलरशिप मिलेगी। जबकि आय एक लाख रुपये से कम होने पर फीस का सौ फीसदी स्कॉलरशिप के रुप में मिलेगा। 

click me!