Team Mynation | Published: Jul 27, 2018, 5:24 PM IST
भगवान के दर पर सब अपनी लम्बी उम्र और खुशहाली की मन्नत मांगने जाते है और जो वहीं पर मौत आ जाए तो इंसान को छुपने के लिए भी जगह नही बचती। ऐसा ही मामला सामने आया है हरियाणा के पानीपत में जहां चुलकाना गांव में एक शख्स को उस समय गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया जब वो मंदिर में मत्था टेककर बाहर निकाला। मंदिर के बाहर बदमाशो ने सोमपाल नाम के शख्स को एक, दो नही बल्कि 6 गोलियां मारी। शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी। ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है जो मंदिर के गेट पर लगा था। वारदात को आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया है।