आस्था के नाम पर दहकते अंगारों पर से गुजर रहे लोग

Dec 14, 2018, 1:27 PM IST

सागर—मध्य प्रदेश के सागर में रहली के सिद्ध बाबा मंदिर में दो दिवसीय चंपा छठ के मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर दहकते अंगारों पर से निकलते हैं। मन्दिर परिसर में ही अग्निकुंड बनाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मेला 18 वर्ष से आयोजित किया जा रहा है। रेहली के अलावा देवरी के खंडेराव मन्दिर में भी चंपा छठ का मेला आयोजित किया जाता है।