ट्रेलर पर चढ़ी रेल चली अपने डिपो

Sep 4, 2018, 2:31 PM IST


आपने अक्सर ट्रेन में लदी ट्रकों की रैक को आते जाते देखा होगा लेकिन आज हम आप को ट्रेन को ट्रक से ले जाते दिखाएंगे। यह बात भले ही आप को अटपटी लग रही हो लेकिन यह सच है। दरअसल उत्तर प्रदेश के मऊ में एक छोटी रेल लाइन है जो इंदारा रेलवे स्टेशन से घोषी तक जाती हैं। इस पर जो ट्रेन चलती है उसे रेल बस कहा जाता था। कुछ दिन पहले केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने एक सभा को संबोधित करते हुए इस रेल लाइन को छोटी रेल लाइन से बड़ी में परिवर्तित करने की घोषणा की थी। इसके बाद यहां पर चलने वाली रेल लाइन को बंद कर दिया गया क्योंकि इस रेल खंड पर काम शुरु किया जा सके इसी लिए इस रेल बस को ट्रक के माध्यम से रेल कोच फैक्ट्री में भेजा जा रहा था।