mynation_hindi

प्राथमिक विद्यालय की छत गिरी, टला बड़ा हादसा

manish masoom |  
Published : Sep 09, 2018, 12:34 AM IST

 स्कूल पहले से ही जर्जर था लेकिन प्रशासन ने इसकी मरम्मत नहीं कराई जिस कारण रात में हुई तेज बारिश के बाद स्कूल की छत भरभरा कर गिर गई। 

उत्तर प्रदेश के मऊ में एक स्कूल की छत गिर गई। हादसा मऊ शहर के यूसुफपुर प्रथमिक विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल पहले से ही जर्जर था लेकिन प्रशासन ने इसकी मरम्मत नहीं कराई जिस कारण रात में हुई तेज बारिश के बाद स्कूल की छत भरभरा कर गिर गई। गनिमत यह रही की जिस समय यह हादसा हुआ तब रात थी नहीं तो अगर यह दिन के समय हुआ होता तो आप सोच सकते हैं कि कितना बड़ा हादसा हो जाता।

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई