script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

प्राथमिक विद्यालय की छत गिरी, टला बड़ा हादसा

Aug 26, 2018, 12:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ में एक स्कूल की छत गिर गई। हादसा मऊ शहर के यूसुफपुर प्रथमिक विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल पहले से ही जर्जर था लेकिन प्रशासन ने इसकी मरम्मत नहीं कराई जिस कारण रात में हुई तेज बारिश के बाद स्कूल की छत भरभरा कर गिर गई। गनिमत यह रही की जिस समय यह हादसा हुआ तब रात थी नहीं तो अगर यह दिन के समय हुआ होता तो आप सोच सकते हैं कि कितना बड़ा हादसा हो जाता।