राजस्थान में मंत्री दें रहे हैं पुलिस को धमकी

Jan 12, 2019, 3:32 PM IST

राजस्थान के युवा और खेल मंत्री का ये वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में मंत्री पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. यह मामला तब का है जब मंत्री जी जयपुर से अपने विधानसभा क्षेत्र जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस चौकी पर चौथ वसूली की सूचना मिली. उन्होंने स्वयं चौकी का निरीक्षण किया और आरोपी पुलिसकर्मियों की संदिग्ध गतिविधियों को देख कर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने चौक वसूली के आरोपी पुलिसकर्मियों को लताड़ पिलाई.

मंत्री अशोक चांदना ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए चौकी प्रभारी ओम प्रकाश और अन्य पुलिसकर्मियों को चौथवसूली तुरंत बंद करने और भविष्य में नहीं की जाने जैसी हिदायतें दी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा आम जनता ने चौकी के आसपास इस तरह की चौथ वसूली की शिकायत उन तक पहुंची तो उनका नौकरी करना मुश्किल हो जाएगा. चांदना ने चौकी प्रभारी ओम प्रकाश को धमकाते हुए कहा गरीब आदमी से सो 50 रुपए की चौथ वसूल बंद करो वरना नौकरी खराब कर दूंगा. अशोक चांदना हाल ही में कांग्रेस के टिकट पर बूंदी जिले से चुनाव जीते हैं और उन्हें खेल और युवा मामलों का मंत्री बनाया गया है.