आरबीआई आज फिर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। जिसका सीधा असर बैंकों को मिलने वाले कर्ज की ब्याज दरों पर होगा। रिजर्व बैंक आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। हालांकि इससे पहले बैंक तीन बार इन दरों में कटौती कर चुका है।
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक आज अपनी क्रेडिट पॉलिसी को जारी करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर बैंक आज आम जनता को ब्याज दरों में राहत देगा। इससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने पर मदद मिलेगी। आरबीआई आज फिर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। जिसका सीधा असर बैंकों को मिलने वाले कर्ज की ब्याज दरों पर होगा।
रिजर्व बैंक आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। हालांकि इससे पहले बैंक तीन बार इन दरों में कटौती कर चुका है। आरबीआई के इस फैसले से पहले ही कल और आज बाजार में सकारात्मक रूख देखने को मिला।
उम्मीद की जा रही है कि इस बार बैंक रेपो रेट में कटौती का फायदा अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगे। फिलहाल रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति रेपो रेट में कमी करने पर विचार कर रही है। हालांकि कल ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इसके संकेत दिए थे।
उन्होंने अब तब आरबीआई द्वारा की गयी रेपो रेट में कटौती को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए बैंकों से कहा है। उन्होंने कहा कि 0.75 फीसदी की कटौती का लाभ कर्जदारों को मिलना चाहिए। हालांकि बाजार को भी उम्मीद है कि अगर बैंक रेपो रेट में कटौती करता है शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या में इजाफा होगा। केन्द्र सरकार मुद्रा स्फीति की दर को 4 फीसदी पर रखना चाहती है। लिहाजा इसके लिए ब्याज दर कम होनी चाहिए।