थाने में मजनूं की जमकर धुनाई

Team MyNation  | Published: Dec 5, 2018, 4:22 PM IST

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक थाने के अंदर मजनूं की जमकर पिटाई हुई। यह घटना अमानगंज थाने के अंदर हुई। इस मजनूं से परेशान महिला सहित पुलिस ने भी उसकी पिटाई की। 
थाने में महिला मजनूं को जूते से मारते हुए आरोप लगा रही है। वहीं पुलिसवाले भी उसकी पिटाई कर रहे हैं।