Sep 17, 2018, 7:38 PM IST
कॉम्प्रेहेंसिव इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम यानी सीआईवीएमएस। या कहें सीमा पर बनी 'अदृश्य दीवार'। यह प्रणाली सेंसर्स एवं कमांड कंट्रोल से नियंत्रित होती है। ये एक ऐसी तकनीक है, जिससे जल, थल, नभ और सुरंग के जरिये होने वाली घुसपैठ को रोक जा सकता है।अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पांच-पांच किलोमीटर के दो इलाकों में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई है।