ताजमहल देखने के लिए खर्च करना होगा पांच गुना ज्यादा पैसा

Team MyNation  | Updated: Dec 10, 2018, 4:18 PM IST

 आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया यानी एएसआई ने ताजमहल देखने की टिकट 5 गुना महंगी कर दी है। जो टिकट अभी तक 50 रूपये में मिलती थी वो आज से 250 रूपये मिलेगी। लेकिन इससे पर्यटकों में नाराजगी है। पर्यटकों का कहना है कि 50 रूपये की टिकट 100 रूपये में कर दी जाती तो ज्यादा बेहतर था। यही नहीं विदेशी पर्यटकों को भी अब टिकट पर 200 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। पहले विदेशी पर्यटकों का टिकट 1100 रुपए का था जो अब 1300 रुपए में मिलेगा।