गाजियाबाद के हजारों लोगों पर मंडरा रहा है बेघर होने का खतरा

Dec 17, 2018, 6:29 PM IST

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने तुलसी कॉलोनी के लगभग तीन हजार(2295) मकानों को खाली कराने का नोटिस दिया है। उसका कहना है कि यह सभी मकान जर्जर हो गए हैं इसलिए इसे खाली कर दिया जाना चाहिए। इन मकानों में लगभग 15 हजार लोग रह रहे हैं।
 
इस आदेश के बाद लोग गुस्से में आ गए हैं और कह रहे हैं कि अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से खरीदे गए मकानों को वह खाली नहीं करेंगे। इसी बात की रणनीति तैयार करने के लिए इलाके में आज एक पंचायत की गई जिसमें आरडब्ल्यूए के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। लोगों से जब पूछा जाता है कि अगर प्रशासन उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें तो क्या वह इसके लिए राजी होंगे।

 इस पर आरडब्लूए के अध्यक्ष ने बताया कि  ज्यादातर लोगों ने यहां पर आबंटीयों से 50 रुपए के स्टांप पेपर पर पावर ऑफ अटॉर्नी कराकर मकान खरीदे हुए हैं। ज्यादातर लोगों के पास रजिस्ट्री नहीं है। और मूल आवंटी यहां से मकान छोड़कर बहुत पहले ही जा चुके हैं। 
ऐसे में कानूनी तौर पर इस बात की संभावना कम है कि प्रशासन बिना रजिस्ट्री कराए लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो घमासान मच जाएगा।