'ब्राह्मण विरोधी पोस्टर' के साथ ट्विटर के सीईओ की तस्वीर के बाद हंगामा

By Team MyNationFirst Published Nov 20, 2018, 8:06 PM IST
Highlights

 इंफोसिस के पूर्व अधिकारी टीवी मोहनदास पई ने डोरसी पर ब्राह्मणों के खिलाफ घृणा फैलाने और नफरत को संस्थागत स्वरूप देने का आरोप लगाया है। 

ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी की भारत में एक तस्वीर से सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया है। ट्विटर प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले लोगों में इसे लेकर काफी नाराजगी है। डोरसी इस तस्वीर में एक पोस्टर लेकर खड़े हैं जिसपर लिखा है ‘स्मैश ब्राह्मिकल पैट्रिआर्की’ यानी ब्राह्मणवादी पितृसत्ता वर्चस्व को तोड़ो। 

यह फोटो एक पत्रकार ने ट्वीट की है। इसमें लिखा है, ‘ट्विटर के सीईओ जैक की भारत यात्रा के दौरान उन्होंने और ट्विटर के विधि प्रमुख विजय ने कुछ महिला पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, लेखकों के साथ गोलमेज में हिस्सा लिया है। 

इसी तस्वीर पर मचा हुआ है बवाल -

इस ट्वीट के बाद काफी लोग नाराज हैं। इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी टी वी मोहनदास पई ने डोरसी पर ब्राह्मणों के खिलाफ घृणा फैलाने और नफरत को संस्थागत स्वरूप देने का आरोप लगाया है। 

पई ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं एक भारतीय की तरह ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी की ब्राह्मणवादी पितृसत्ता वर्चस्व को तोड़ो वाली तख्ती से निराश हूं। क्या राठौर (सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्द्धन) भारतीय समुदाय के खिलाफ इस तरह घृणा फैलाने के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे।’ उन्होंने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय और विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद को भी इसमें संबोधित किया।

Pl see the poster Jack is holding up with you there in the photo? Is this not shameful when you are there, a party to this poster, is this not hate against a community,did you protest against this hate by a foreigner too? https://t.co/8MdUVnT4DP

— Mohandas Pai (@TVMohandasPai)

Govt of India should take this up and ask and CEO to apologise to theBrahmin community for this hate poster and being party to a hate campaign.Unacceptable for a overseas CEO to come to India and malign https://t.co/bWU0eBo9yG

— Mohandas Pai (@TVMohandasPai)

Shame on you for maligning an Indian community and being part of this Hate campaign of with a foreigner! Your hatred comes out openly! How can you malign a peaceful community like this? https://t.co/xT5aom0JRw

— Mohandas Pai (@TVMohandasPai)

ट्विटर ने विवाद के बाद दी सफाई 

ट्विटर ने अपनी ओर से कहा है कि बंद दरवाजे मे हुई इस बैठक का मकसद उनके ट्विटर के इस्तेमाल के अनुभव को समझना था। ट्विटर ने कहा कि एक दलित महिला कार्यकर्ता ने अपना निजी अनुभव साझा करते हुए जैक को यह पोस्टर उपहार में दिया थ। ट्विटर ने स्पष्ट किया है कि यह न तो कंपनी और ना ही उसके सीईओ का बयान है। 

Recently we hosted a closed door discussion with a group of women journalists and change makers from India to better understand their experience using Twitter. One of the participants, a Dalit activist, shared her personal experiences and gifted a poster to Jack. https://t.co/96gd3XmFgK

— Twitter India (@TwitterIndia)

It is not a statement from Twitter or our CEO, but a tangible reflection of our company's efforts to see, hear, and understand all sides of important public conversations that happen on our service around the world.

— Twitter India (@TwitterIndia)

हालांकि, प्रयोगकर्ता इस से आश्वस्त नहीं हैं। उनका सवाल है कि इतनी बड़ी कंपनी का सीईओ ऐसा पोस्टर लेकर क्या खड़ा है। ट्विटर के लिए भारत एक प्रमुख बाजार है। बड़ी संख्या में भारतीय नेता भी ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

Total nonsense;do you expect people believe these lies? held the poster,it tantamount to endorsement,has he done this any other country? Did he ask what this means?He has been fooled by the extreme leftists in Delhi;Pl do not try to cover up; you owe unqualified apology https://t.co/TeBnOGYNIT

— Mohandas Pai (@TVMohandasPai)
click me!