Team MyNation | Published: Dec 16, 2018, 5:43 PM IST
बुलंदशहर के एक पिता ने अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी में उससे घुड़चढ़ी की रस्म करा के सबको चौंका दिया।
यह शानदार शादी बुलंदशहर के स्याना में हुई। यहां के निवासी गोविन्द चौहान का मानना है कि हमें बेटा और बेटी के बीच किसी भी तरह का भेदभाव नहीं रखना चाहिए।
गोविंद ने कहा कि जब बेटा घुड़चढ़ी की रस्म कर सकता है तो बेटी क्यों नही कर सकती।
समाज में बेटी और बेटे के बीच होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए गोविंद ने घर से लेकर मैरिजहोम तक बेटी राधा को घुड़चढ़ी कराते हुए ले गए।