रक्षक बना भक्षक

Sep 25, 2018, 11:06 AM IST


बागपत में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जो यूपी पुलिस के चेहरे पर बड़ा दाग है। यहां की बड़ौत कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर बच्चन सिंह पर आरोप है, कि उन्होंने एक महिला की मजबूरी का फायदा उठाने की कोशिश की।

इस इंस्पेक्टर का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक पीड़िता को इंसाफ दिलाने की बजाए उससे सौदा कर रहा है और कह रहा है, कि मामला निपटा लो और कुछ गुंजाइश हो तो बता दो।  

दरअसल बस्ती की रहने वाले एक महिला की फेसबुक पर बागपत के वजीदपुर गांव के रहने वाले सुनील नाम के शख्स से दोस्ती हो गई। सुनील मुंबई में इनकम टैक्स ऑफिस में जॉब करता है।

पीड़िता का आरोप है कि सुनील ने उसे बड़े-बड़े सपने दिखाए और मिलने के लिए उसे लखनऊ बुलाया। यहां उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया। पीड़िता का आरोप है कि जब वह गर्भवती हो गई तो उसने अपने दोस्त से गर्भपात की दवाई कोरियर करा दी।

बाद में सुनील ने फोन उठाना बंद कर दिया और लड़की बस्ती से सुनील का घर ढूंढते-ढूढते बागपत के वजीदपुर पहुंच गई और जब खुद को सुनील की पत्नी बताया तो सुनील के घर वालों ने उसे घर से धक्के देकर निकाल दिया।

इसके बाद उसने पुलिस की चौखट पर इंसाफ मांगा, लेकिन आरोप है कि इंस्पेक्टर बड़ौत बच्चन सिंह सिरोही मामले को दबाते रहे और पीड़िता को टरकाते रहे। पीड़िता ने एसपी शैलेष पांडेय से शिकायत की तो फिर आरोपी सुनील के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया। हालांकि इंस्पेक्टर की ऑडियो वाले मामले पर एसपी ने बोलने से इंकार कर दिया।